सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में बारिश नहीं होने से किसान काफी चिंतित है. खेतों में दरारें आ गई है. वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज से तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बारिश की चेतावनी देते हुए कहा कि मानसून द्रोणिका गंगानगर, नारनौल, ग्वालियर, चरक, गया, बहरामपुर और उसके बाद पूर्व की ओर मणिपुर तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. एक पूरब पश्चिम शियर जोन 17 डिग्री उत्तर में 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. इस वजह से प्रदेश में आज अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

इसे भी पढ़े- कोरोना गया नहीं : यहां मोहल्ला क्लास के नाम पर खोल दिए स्कूल, खुलेआम बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

इसे भी पढ़े- जान जोखिम में डाल डॉ शैलेंद्र साहू ने हजारों कोरोना मरीजों का किया इलाज, अंत में खुद हार गए जंग, देशभक्ति गीतों के साथ दी अंतिम विदाई 

इसे भी पढ़े- छत्तीसगढ़: 2 से अधिक कोरोना मरीज मिलने पर बनाया जाएगा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, नोडल अधिकारी भी नियुक्त

देखिए वीडियो-

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus