रायपुर. न्यूज सबसे पहले चलाने की आपाधापी में एक क्षेत्रीय न्यूज चैनल (न्यूज 24 एमपी/सीजी नहीं) ने कांग्रेस नेता इदरीश गांधी की तस्वीर पूर्व सांसद रामाधर कश्यप के निधन के खबर पर चला दी.

इसके कारण अब इदरीश गांधी के कथित निधन की खबर तेजी से फैल गई. जिसके बाद उन्हें और उनके परिजनों को उनके रिश्तेदारों और दोस्तों ने फोन करने शुरू कर दिए. जिसके बाद इदरीश गांधी को बोलना पड़ा मैं अभी जिंदा हूं.

ये कोई पहला मौका नहीं है जब एक छोटी गलती की वजह से किसी के मौत की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई हो. ऐसा ही वाक्या मोतीलाल वोरा के निधन के पहले भी सामने आया था.

सोशल मीडिया में उनकी मौत की खबर तेजी से वायरल हो गई थी. जिसके बाद दुर्ग जिले के विधायक अरुण वोरा ने तब मीडिया को जानकारी दी थी कि मोतीलाल वोरा के निधन की खबर महज अफवाह है, वो डॉक्टर्स की निगरानी में हैं उनका उपचार हो रहा है. ये गलती छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रहे केटीएस तुलसी ने भी की थी. हालांकि बाद में उन्होंने खेद व्यक्त किया था.