सत्यपाल राजपूत, रायपुर. राजधानी के भाठागांव स्थित लक्ष्मी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में सौदेबाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद लल्लूराम डॉट कॉम ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. खबर के बाद स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम अस्पताल पहुंची, लेकिन अस्पताल प्रबंधन अब सौदेबाजी को लेकर आनाकानी कर रहा है. उनका कहना है कि वीडियो को एडिट कर के पेश किया गया है. जबकि स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम आज अस्पताल पर बड़ी कार्रवाई कर सकती है.
दरअसल, लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल के वायरल वीडियो में नर्स और महिला डॉक्टर एक कोरोना मरीज के परिजन से बेड दिलाने के नाम पर सौदेबाजी करती हुई दिख रही हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसकी भनक स्वास्थ्य विभाग को लगी. स्वास्थ्य विभाग जांच के लिए लगातार टीम भेज रहा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन मामले में चुप्पी साधे है. इतना ही नहीं बचने के लिए कई पैतरे भी आजमा रहा है.
इसे भी पढ़ें: रायपुर के निजी अस्पताल में कोरोना इलाज के नाम पर लूट, BJP नेता ने किया स्टिंग
हॉस्पिटल पहुंची चार सदस्यीय जांच टीम
मामले में जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि आज फिर से जांच के लिए लक्ष्मी केयर हॉस्पिटल चार सदस्यीय टीम रवाना किया गया है. इसके पहले भी दो बार टीम जांच के लिए भेजी गई थी, लेकिन हॉस्पिटल प्रबंधन ने महिलाओं को सामने कर बचने की फिराक में है. जांच कमेटी के सवालों का जवाब नहीं मिल रहा था. इसलिए आज टीम में महिला अधिकारियों को भी शामिल किया गया है.
read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic
इसे भी पढ़ें: जिंदा महिला को चिता पर लिटाने का मामला: पूर्व CM रमन सिंह बोले- ‘बीमार कांग्रेस सरकार खुद वेंटिलेटर पर है’
वेंटिलेटर के लिए 5 लाख रुपये की मांग
इस बार जांच कमेटी के सवालों का जवाब नहीं देने या जांच में सहयोग नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टर मीरा बघेल ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन ने जांच टीम के सामने बचता नजर आया. उनका कहना है कि वीडियो को एडिट कर वायरल किया गया है. जबकि वीडियो के मुताबिक नर्स ऑक्सीजन के लिए 3 लाख और वेंटिलेटर के लिए 5 लाख रुपये की मांग कर रही है.
इसे भी पढ़ें: मुस्लिम युवाओं ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल, हिन्दू युवक का किया अंतिम संस्कार…
कोरोना मरीजों से हॉस्पिटल में लूट !
बता दें कि लक्ष्मी केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों से अस्पताल प्रबंधन लूट कर रहा था. इलाज के नाम पर गरीबों की जेबें खाली कर रहा था. इस काले कारनामे को बीजेपी नेता गौरीशंकर श्रीवास ने उजागर किया था. अस्पताल में कोरोना मरीज को भर्ती करने से पहले 5 लाख रुपये के पैकेज की डिमांड की गई थी.
read more: Corona Fight: Siddhant Chaturvedi Composes a New Song to Uplift The Spirits Amid The Grim Pandemic
बीजेपी नेता ने वीडियो किया था वायरल
इतना ही नहीं कोरोना मरीज के वेंटिलेटर या आईसीयू पर जाते ही 5 लाख रुपए का जमा करने की बातचीत हुई. इसके बाद 3.50 लाख में सौदा तय हुआ. अस्पताल पैसे चैक में लेने को तैयार नहीं था. उनको कैश में सब चाहिए. इसके बाद बीजेपी नेता ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था.
बिंदुवार जानें पूरा माजरा…
- तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची
- जांच टीम को हॉस्पिटल प्रबंधन का नहीं मिल रहा सपोर्ट
- लक्ष्मी केयर सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल भाठागांव तीसरी बार स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच के लिए पहुंची
- दो बार जाँच कमेटी को नहीं मिला सपोर्ट महिलाओं को आगे कर बचने की फ़िराक़ में प्रबंधन
- प्रबंधन से निपटने जांच कमेटी में महिला अफसर शामिल
- वीडियो एडिट कर पेश करने पर अड़ा प्रबंधन
- मामले में सवाल का जवाब देने से बच रहा प्रबंधन
- कोरोना संक्रमित मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती करने से पहले 5 लाख रुपये की मांग
- हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा मांग करते हुए वीडियो हुआ वायरल
देखें वीडियो-
स्टिंग 1
स्टिंग 2
स्टिंग 3
स्टिंग को अपने सोशल मीडिया अकाउंट में शेयर करते हुए श्रीवास ने लिखा है कि
‘जिंदगी का सौदा कैसे बेशर्मी के साथ हो रहा है इस दृश्य को देखने मुझे खुद उस अस्पताल जाना पडा जहा कल एक गरीब बच्ची अपने अन्तिम सांसे गिन रहे पिता को लेकर गयी थी जिसे कम पैसे होने के कारण भगा दिया गया था. दलालों ने हर इलाज का ऐसा रेट तय कर रखा है मानो आप शादी या हनीमून के पैकेज तय करने आये हो. काउंटर में मरीज भर्ती की बात करने के बाद रेट पूछने पर नर्स दीदी ने कोंटे में ले जाकर सारा रेट का तिक्डम समझाया और हम भी बिल्कुल चैक फाडने को तैयार हुए. फ़िर शुरु हुआ अंडर ग्राउंड सौदे का खेल जहां डॉक्टर मोहतरमा ने और रेट बढाकर सब पैसा नकद में लेना स्वीकारा टैक्स में लूट अलग और अट्टहास करते हुए सीधा गला काटने की प्रतिस्पर्धा. थोडा भी गैरत है तो सरकार स्पेशल सेल का गठन कर ऐसे अस्पतालों में कार्यवाही करने का साहस दिखाये और इन सफेद कोर्ट वालों को जिन्हे देश में भगवान का दर्जा देते है ऐसे धनलोभियो को जेल भेजे. जय छत्तीसगढ़ महतारी हम सबकी रक्षा करना. मामला लक्ष्मी केयर भाटागांव रायपुर का.’
read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें