अंकुर तिवारी, धमतरी. जिले के बरारी गांव में कथित तौर पर एक तेंदुआ की भूख-प्यास से मौत हो गई है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि, मंगलवार को बरारी गांव के जंगल में यह तेंदुआ मृत हालत में मिला है. तेंदुए की लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. उसके बाद ही उसकी मौत के सही कारणों का खुलासा हो पायेगा.

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि संभवतः अत्यधिक गर्मी या लू लगने से उसकी मौत हो सकती है, क्योंकि उसके शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं. और ना ही मृत तेंदुआ का अंगभंग हुआ है. ऐसे में वन विभाग के अफसरों ने शिकार की आशंका से इनकार किया है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारण से पर्दा उठेगा.

इसे भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार हाईवा ने स्कूल वैन को मारी टक्कर, वैन के उड़ गए परखच्चे, शिक्षिका और ड्राइवर की मौत…

डीएफओ मयंक पांडेय ने शिकारियों द्वारा मारे जाने की आशंका से किया इनकार, पीएम रिपोर्ट में तेंदुआ के मौत का खुलासा होने की बात कही है.