प्रतीक चौहान. प्रदेश में फैले कोरोना महामारी के बीच सरकार लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मास्क पहनने और हाथों को बार-बार धोने या सैनेटाइजिंग करने की सलाह दे रही है. मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की जाती है. लेकिन आज हम आपको छत्तीसगढ़ के एक ऐसे मंत्री के बारे में बताते है जो बिना मास्क के ही कोरोना की समक्षा बैठक लेते है. इस मंत्री का नाम है गुरू रूद्रकुमार.

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री वैसे तो मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आज भी कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक ली. इसकी तस्वीरें जो सामने आई है उसमें मंत्री जी ने मास्क नहीं पहना है. लेकिन लल्लूराम डॉट कॉम ने जब मंत्री जी के सोशल मीडिया अकाउंट पर जाकर पड़ताल की तो पता चला कि मंत्री जी कोरोना की हर समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ तो नजर आते है लेकिन कभी मास्क नहीं पहनते है.

हालांकि जब वे मुख्यमंत्री की बैठक में शामिल हुए तो एक तस्वीर में वे मास्क पहने जरूर नजर आ रहे है. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री के साथ भी एक तस्वीर में मास्क पहने नजर आ रहे है. लेकिन यदि मंत्री जी बिना मास्क के कोरोना की समक्षा बैठक लेंगे तो मास्क पहनने के लिए लोगों में जागरूकता कैसे आएगी ?

बता दें कि मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने अपने प्रभार के जिलों सहित अहिवारा दुर्ग में कोरोना नियंत्रण के उपायों की लगातार समीक्षा कर रहे है. मंत्री वर्चुअल बैठकें लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति, जरूरतमंदों को राहत और स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं की समीक्षा कर रहे हैं.

देंखे बिना मास्क के कोरोना की समीक्षा बैठक ले रहे है मंत्री जी

आप खाने-पीने के शौकीन हैं? तो ये खबरें जरूर पढ़े

  1.  Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला
  2.   Perfect पानी पुरी बनाने की पूरी रेसेपी, देखे वीडियो