पवन दुर्गम, बीजापुर। माओवादियों ने एक आरक्षक की बेरहमी से हत्या कर दी. अपहरण के बाद इस वारदात को अंजाम दिया गया. आरक्षक की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. शहीद जवान का नाम सन्नू पुनेम बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : नक्सलियों ने जेसीबी में लगाई आग, मजदूरों से की मारपीट…

जानकारी के मुताबिक, माओवादियों ने शनिवार देर शाम आरक्षक का अपहरण किया था. पोंदुम गांव से उसे उठाकर ले गया था. आरक्षक पुनेम ससुराल जाने के लिए निकला था. तभी वारदात को अंजाम दिया गया.

माओवादियों ने हत्या के बाद जवान का शव केशकुतुल के पास फेंक दिया. एसपी कमलोचन कश्यप ने घटना की पुष्टि की है.

इसे भी पढ़े- छग में डराने लगे कोरोना के आंकड़े, रायपुर 426, दुर्ग में 391 मरीज, 10 मौत 

शहीद जवान गंगालूर थाने में आरक्षक के पद पर पदस्त था. शव को भैरमगढ़ लाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

इसे भी पढ़े- गृहमंत्री ने 100 करोड़ वसूली का दिया टारगेट, परमबीर सिंह का आरोप, खतरे में शिवसेना सरकार

इसे भी पढ़े- कोरोना कहर : रिकार्ड 43 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 197 की मौत 

इसे भी पढ़े-UP Govt Targeted by Priyanka Gandhi over Rising Crime in the State