रायपुर. छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर यानी बुधवार को मंडियों में धान की खरीदी शुरू हो जाएगी. सीएमओ छत्तीसगढ़ ट्वीटर हैंडल से मंगलवार को ट्वीट कर कहा गया है कि किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखी गई है.

सीएमओ ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ‘छ्त्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी का महा-त्यौहार, समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी रिकॉर्डतोड़ 22.66 लाख पंजीकृत किसानों से 2399 सहकारी समितियों के माध्यम से होगा. धान का ऐतिहासिक उपार्जन किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष 88 नवीन धान खरीदी केंद्र बनाए गए.’

बता दें कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं. इस खरीफ वर्ष में लगभग 22.66 लाख पंजीकृत किसानों से 2399 सहकारी समितियों के माध्यम से धान उपार्जन किया जाएगा. राज्य सरकार द्वारा पंजीकृत किसानों से लगभग 105 लाख मीटरिक टन धान खरीदी का अनुमान है.