अंकुर तिवारी, धमतरी। नेशनल हाइवे 30 पर एक बड़ा हादसा हो गया है. यात्रियों के भरी एक बस पेड़ से टकरा गई. हादसे में ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं बस में सवार 8 यात्री घायल हुए है. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

इसे भी पढ़े-निजीकरण के विरोध में आज से बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, इन सेवाओं पर पड़ेगा असर…

जानकारी के मुताबिक, बस दुर्ग से कोंटा की ओर जा रही थी. बस पायल ट्रेवल्स की है. घटना देर रात संबलपुर के पास हुआ है. घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है.

इसे भी पढ़े- दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया का पलटवार, ईशान, कोहली का शानदार अर्धशतक 

रायपुर से जगदलपुर जाते वक्त लग्जरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. रायपुर से जगदलपुर के लिए सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आई है. वही ड्राइवर और कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई जिनको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

जानकारी के अनुसार, पायल ट्रैवल्स की बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी तभी रात करीब 12 बजे संबलपुर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि बस में सवार यात्रियों में अफसुल खान, वेदांत चौरसिया, ममता गांधी,मोहन लाल गांधी, भोजराज निर्मलकर, लापी शर्मा, एमडी फारुख, देवराज मटपोले, कमला गांधी, सत्यनारायण गांधी, देवनारायण ढीमर को चोटे आई हैं, जिन्हें 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका उपचार चल रहा है. बस कंडक्टर और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आगे की जांच और कार्रवाई में जुट गई है.