टुकेश्वर लोधी. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर का असर हुआ है. 12 मार्च को लल्लूराम डॉट कॉम ने एक खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जिसमें जमीन बंटवारे को लेकर रिश्वत लेने वाले पटवारी और राजस्व अधिकारियों को लालची बताकर उनकी पोल खोलने वाले पटवारी को पूरी खबर प्रमुखता से सामने लाई थी. एसडीएम ने इस पटवारी को अब निलंबित कर दिया है.

दरअसल आरंग विकासखण्ड अंतर्गत मंदिरहसौद उप तहसील के ग्राम सकरी में जमीन बंटवारे के लिए पटवारी दिनेश तिवारी का रिश्वत मांगने वाला वीडियो प्रकाशित किया गया था. जिसमें वो संबंधित पक्ष से रुपयों की मांग कर रहा था.

इस वीडियो में राजस्व अधिकारियों को लालची भी बताया गया था और उनकी पोल खोली थी. वीडियो वायरल होने के बाद आरंग एसडीएम ने पटवारी को निलंबित कर दिया है. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद आरंग एसडीएम विनायक शर्मा ने दिनेश तिवारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था. जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर एसडीएम ने ये निलंबन की कार्रवाई की है.

सुने क्या कहा एसडीएम ने

ये है पटवारी का स्टिंग

ये है लल्लूराम डॉट कॉम की वो खबर, छत्तीसगढ़ः पटवारी का स्टिंग, कहा- अधिकारी लालची है…

ये था पूरा मामला

देव कुमार साहू की जमीन का तीन भाइयों के बीच बंटवारा करना था. इसके लिए पटवारी से जमीन का बंटवारा करने के लिए कहां गया. लेकिन पटवारी द्वारा 15000 देने पर ही काम करने की बात कही. परिवार वालों ने 10000 शुरू में दे दिया और 5000 बाद में देना बाकी है. पटवारी के स्टिंग में वे खुद ये भी कह रहा है कि तहसीलदार, आरआई समेत अन्य को पैसा देना पड़ता है.