रायपुर. रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के स्टिंग का मामला सामने आया है. ये स्टिंग किसी और ने नहीं बल्कि पटवारी के पास काम लेकर गए एक पीड़ित ने किया है. लेकिन ये स्टिंग खबर के माध्यम से लोगों के सामने न लाने Lalluram.Com को धमकी दी गई है.

स्टिंग करने वाले पीड़ित की परेशानी ये है कि उसे रिश्वत के 10 हजार रुपए पहले ही दे दिए, लेकिन पटवारी ने डिमांड 15 हजार रुपए की, की थी. इसलिए रिश्वत का पूरा पेमेंट न होने के कारण पटवारी ने आवेदक का कोई काम नहीं किया.

स् टिंग में पटवारी अपने आप को सबसे छोटा कर्मचारी बता रहा है, वो ये भी कह रहा है कि अधिकारी बहुत लालची है, जो बचा था वो तो पूरा करवाना पड़ेगा. बाद में वे पूरे हिसाब की बात भी कह रहा है.

अब आपको बताते है ये पूरा मामला क्या है

देव कुमार साहू की जमीन का तीन भाइयों के बीच बंटवारा करना था. इसके लिए पटवारी से जमीन का बंटवारा करने के लिए कहां गया. लेकिन पटवारी द्वारा 15000 देने पर ही काम करने की बात कही. परिवार वालों ने 10000 शुरू में दे दिया और 5000 बाद में देना बाकी है. पटवारी के स्टिंग में वे खुद ये भी कह रहा है कि तहसीलदार, आरआई समेत अन्य को पैसा देना पड़ता है.

 तुम्हारा करियर खराब कर दूंगा (CG Exclusive: देखे अतिरिक्त तहसीलदार का स्टिंग)

जैसे ही ये पता चला कि पटवारी का स्टिंग हो गया है और ये स्टिंग लल्लूराम डॉट कॉम के पास पहुंच गया है. इसके बाद पटवारी ने हमारे संवाददाता श्याम अग्रवाल को किसी बीडी अग्रवाल से फोन लगवाया और खबर न छापने की धमकी दी. उक्त बीडी अग्रवाल ने यहां तक कहा कि मेरा लल्लूराम डॉट कॉम के संपादक से बहुत अच्छा परिचय है. सोच लेना तुम्हारा करियर खराब कर दूंगा. वहीं रिपोर्टर को प्रेस क्लब के किसी मामले में भी फंसाने की बात उन्होंने कही. इस संबंध में बीडी अग्रवाल से उनका पक्ष लेने दो बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने साहब के साथ मीटिंग में होने की बात कहकर फोन रख दिया.

ये है पटवारी का पूरा स्टिंग