कासगंज। केंद्र सरकार के नए कृषि कानून को लेकर देश भर में विरोध हो रहा है. साथ ही जगह-जगह किसानों की महापंचायत भी हो रही है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी किसान बिल के विरोध में लगातार रैलियां कर रही है.

कासगंज में शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव किसानों को संबोधित करेंगे. वहीं महानदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्य अखिलेश यादव के साथ मंच साझा करेंगे.

जिलाध्यक्ष डा. कुंवर देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि शनिवार को होने वाली किसान महापंचायत रैली ऐतिहासिक होगी. कासगंज में समाजपार्टी की बैठक कैंप कार्यालय उर्मिला पैलेस पर की गई. इसमें शनिवार को बारह पत्थर मैदान पर होने वाली किसान महापंचायत रैली को सफल बनाए जाने के लिए मंथन किया गया. वहीं पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता के लिए जिम्मेदारियां दी गईं. प्रभारी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश की जनता में सरकार बदलाव की लहर दिखाई दे रही है.

2022 में सरकार समाजवादी पार्टी की ही बनेगी. पूर्व विधायक हसरतउल्ला शेरवानी ने कहा कि सभी मिलजुलकर इस बार चुनाव में सहभागिता करें और किसान महापंचायत रैली को सफल बनाने की अपील भी की है.