रायपुर। इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने चार सूत्रीय मांगों को लेकर 22 और 23 मार्च को आंदोलन करने की घोषणा की है. एसोसिशएन का आरोप है कि राज्य सरकार फार्मासिस्टों की मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसके विरोध में आंदोलन करने की रणनीति तैयार की गई है.

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विनोद कुमार वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में आंदोलन की जानकारी देते हुए कहा कि 22 मार्च से फार्मासिस्ट एसोसिएशन सड़क पर उतरेगी. फार्मासिस्ट एसोसिएशन क्रांति अपनी मांगों को लेकर भूपेश सरकार को ज्ञापन सौंपेगी. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग को इसके पहले कई मर्तबा ज्ञापन सौंप चुके हैं. बावजूद इसके आज तक सुनवाई नहीं हुई. अब एसोसिएशन का सब्र टूट चुका है.

बंद रहेंगे मेडिकल स्टोर

छत्तीसगढ़ के सभी पंजीकृत फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर 23 मार्च को बंद रहेंगे. विनोद कुमार वर्मा ने आंदोलन को एसोसिएशन की मजबूरी बताते हुए कहा कि प्रदेश में 19 हजार पंजीकृत फार्मासिस्ट हैं. सरकारी आंकड़े के मुताबिक महज 900 लोग ही कार्यरत हैं. जबकि स्वीकृति के मुताबिक 200 पद अब भी खाली हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर फार्मासिस्ट विंग मोर्चा खोलने की तैयारी में है.

इसे भी पढ़ें: कोरवा जनजाति की दो नाबालिग लड़कियों को बनाया हवस का शिकार, एक अपचारी बालक सहित दो आरोपी हिरासत में…

सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट पद की मांग

इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल में फार्मासिस्ट पद स्वीकृत करने की मांग की है. एसोसिएशन ने कहा कि चार सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल करेंगे. भूपेश सरकार कई घोषणाएं की थी. इसमें चार सूत्रीय मांग भी शामिल है.

ये हैं मांगें

  • राज्य भर के 6232 शासकीय अस्पतालों में फार्मेसी एक्ट 1948 और रेगुलेशन 2015 के प्रावधान के अनुसार रिक्त पद स्वीकृत कर भर्ती किए जाएं.
  • शासकीय फार्मासिस्ट्स का स्टार्टिंगरेट ग्रेड 4200 किया जाए. राज्य में पांच स्तरीय फार्मासिस्ट कैडर बनाया जाए.
  • फार्मासिस्ट की डिग्री किराए पर लेकर राज्य में 70 प्रतिशत मेडिकल स्टोर संचालन हो रहा है, जो नियम के खिलाफ है. इस पर कार्रवाई की मांग.
  • भूपेश सरकार की घोषणा के मुताबिक अनियमित कर्मचारियों को  नियमित किया जाए.

बता दें कि 22 मार्च को प्रदेशभर के फार्मासिस्ट काली पट्टी बांधकर प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. 23 मार्च को राज्यभर के रेगुलर शासकीय और अशासकीय फार्मासिस्ट हड़ताल करेंगे.