रायपुर. रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन के द्वारा 02145/02146 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पूरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा 11 अप्रैल से परिचालन होगा.
ये ट्रेन 02145/02146 नंबरों के साथ चलेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 02145 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-पूरी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 11 अप्रैल से एवं इसी प्रकार विपरीत दिशा में पूरी से प्रत्येक मंगलवार को 01246 पूरी- लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन दिनांक 13 अप्रैल, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 06 एसी-III, 02 एसी-II, 08 स्लीपर, 01 एसी फास्ट, 01 पेंट्रीकार, 02 पावरकार कोच सहित कुल 22 कोच होंगे. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.
वहीं गाड़ी संख्या 01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-हावड़ा सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार को दिनांक 08 अप्रैल से चलेगी. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी गाड़ी संख्या 01052 हावड़ा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल सुपरफास्ट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन हावड़ा से प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार को दिनांक 10 अप्रैल, 2021 से आगामी आदेशानुसार तक इस गाड़ी का परिचालन होगा.
इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 02 जनरल, 01 पेंट्रीकर, 08 स्लीपर, 06 एसी-III, 02 एसी-II, 01 एसी-I सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी. यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित है तथा केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा.
य राज्यों से आने वाला सभी लोग स्वयं प्रेरित होकर टेस्ट कराएं.
- इस वजह से इंग्लैंड का ये खिलाड़ी नहीं खेलेगा वनडे सीरीज, IPL में RR को भी झटका
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, यहां पढ़िए पूरा शेड्यूल, कब-कहां, कितने बजे से है घमासान?
- अमिताभ बच्चन ने लगाया दीपिका पादुकोण पर ये आरोप
- पानी के अंदर आलिया भट्ट की ये तस्वीर आपने नहीं देखी होगी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें