प्रतीक चौहान. रायपुर. करीब 6 महीने पहले राजधानी रायपुर में एक हाईप्रोफाइल केस मीडिया की राष्ट्रीय सुर्खियों में था. ये पूरा मामला फिल्म अभिनेता संजय बत्रा (Sanjay Batra) से जुड़ा हुआ है और बत्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी से अप्राकृतिक शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया.

इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत कबीर नगर थाने में केस रजिस्टर्ड किया गया. लेकिन अब तक आरोपी अभिनेता Sanjay Batra को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. जबकि आरोपी ने बकायदा कोर्ट में अपने वकील के माध्यम से एक शपत पत्र प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने अपने मुंबई के घर के पते के बारे में पूरी जानकारी दी है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी वर्तमान में 502 सन्मुख हाईट, ऑशिवरा नागेश्वरी पश्चिम मुंबई में निवासरत है.

 5 लाख लेकर केस वापस लेने का दबाव

वहीं इस मामले में संजय बत्रा की पत्नी और पीड़िता पर 5 लाख रुपए लेकर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. इसकी पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में पीड़िता ने भी की है. बता दें कि पीड़िता और आरोपी अभिनेता की शादी प्रदेश के एक कद्दावर पूर्व मंत्री के भाई ने कराई थी. वहीं पीड़िता पर एक दरबार के संत द्वारा विभिन्न माध्यमों से केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. वहीं केस वापस न लेने पर बदनाम करने की धमकी भी उसे दी जा रही है.

दोनो की थी दूसरी शादी

पीड़िता के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिनेता संजय बत्रा और पीड़िता दोनो की ही ये दूसरी शादी थी. पीड़िता ने अपने पहले पति से तलाक के करीब दो साल बाद उक्त आरोपी से शादी की थी. जानकारी के मुताबिक पीड़िता उक्त कद्दावर मंत्री के भाई के यहां काम करती थी. इसी दौरान दोनो की जान-पहचान हुई और फिर दोनो ने शादी का फैसला किया.

जाने कौन है आरोपी संजय बत्रा

संजय बत्रा मूलतः रायपुर का रहने वाला है और वर्तमान में वह मुंबई में रहता है. आरोपी ने अपनी पूरी पढ़ाई खालसा स्कूल से की और कॉलेज की पढ़ाई उसने दुर्गा कॉलेज से पूरी की. आरोपी संजय ने छत्तीसगढ़ी फिल्म- कारी, मया देदे मया लेले, मंदराजी में काम किया है. वहीं छोटे पर्दे की बात करे तो बत्रा ने 2004 से अब तक केसर, छोटी बहू, सिंदूर बिन सुहागन, ज्योति, बालिका वधु, इस प्यार को क्या नाम दूं?, श्रीमती कौशिक की पॉच बहुयें, भौरे, पिया रंगरेज, एक लक्ष्य, पेशवा भैरव में काम किया है.

पूरे मामले को समझने ये खबर जरूर पढ़े, करें Click

कुछ दिनों पहले टीम आरोपी संजय बत्रा को गिरफ्तार करने मुंबई गई थी, लेकिन वो अपने पते पर नहीं था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुनः रणनीति बनाई जा रही है और जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.

टीआई, कबीर नगर थाना