रायपुर. रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मचारियों पर सफाई कंपनी के कर्मचारियों की धोखेबाजी कम होने का नाम नहीं ले रही है. चूंकि रेलवे के अधिकारी ठेका कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है इसलिए भी कंपनी के हौंसले बुलंद होते जा रहे है.

सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई कंपनी ने पुराने बैंक अकाउंट में लेन-देन की पूरी गड़बड़ी करने के बाद अब एक नए बैंक में अकाउंट खुलवाया गया है. ये नया बैंक खाता इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में खुलवाया गया है. लेकिन इसकी न तो पासबुक और न एटीएम स्टॉफ को दिए गए है.

मैं रिटायर्ड फौजी हूं, कोई कुछ नहीं कर सकता

सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई कंपनी में एक मैनेजर अपने आप को रिटायर्ड फौजी बताकर उनके साथ रोज गाली-गलौच करते है. जिसकी शिकायत वे आरपीएफ और जीआरपी में करने जा रहे है. कर्मचारियों के मुताबिक उक्त मैनेजर का नाम हरीशंकर शाह है. वे कर्मचारियों को धमकी देते है कि हमने सभी रेल अफसरों को ‘सेट’ कर लिया है, इसलिए कंपनी का कोई कुछ नहीं कर सकता.

Nayak Part-2 रायपुरः ड्राइवर को घर में छोड़ बाइक लेकर रेलवे स्टेशन पहुंचे सीनियर डीसीएम और फिर…

रायपुर रेलवे स्टेशन में शुरू हुआ अवैध वेंडिंग का खेल, आरपीएफ और कैटरिंग अधिकारियों को कोई मतलब नहीं !