रायपुर. 26 अक्टूबर को करीब 2-2.5 घंटे पटरी में बैठकर रेल रोको आंदोलन में शामिल दो विधायक समेत 19 लोगों के खिलाफ मनेंद्रगढ़ आरपीएफ ने विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.

इसके अलावा वीडियोग्राफी से करीब 100 अधिक लोगों की पहचान की जा रही है. आज इसी मामले में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल को आरपीएफ गिरफ्तार कर सकती है. जानकारी के मुताबिक वे खुद अपने समर्थकों के साथ करीब 12 बजे गिरफ्तारी देने मनेंद्रगढ़ थाना जाने की तैयारी में है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 100-150 विधायक के समर्थकों ने चिरमिरी रूट में रेल रोको आंदोलन किया था, जिससे 10 ट्रेने घंटों लेट हुई थी, जिसके बाद दो विधायक (मनेंद्रगढ़ और कोतमा विधायक) समेत 19 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर आरपीएफ ने दर्ज की थी. इसी मामले में अब पूछताछ के लिए आरपीएफ नोटिस जारी कर रही है. जिसके बाद आज विधायक की गिरफ्तारी संभव है. बता दें कि इस रूट को नागपुर मेन लाइन से जोड़ने की मांग पिछले कई दशकों से हो रही है. इसकी के तहत ये रेल रोको आंदोलन किया गया था.

ये मैसेज हो रहा सोशल मीडिया में वायरल

  • ••••आवश्यक सूचना•••••

सादर सूचनार्थ / जय जोहार, आदाब, शास्त्रिकाल, सलाम,जय जिनेंद्र, जय..जय ईशु

हम गांधीवादी विचारधारा के लोगों ने गांधीवादी तरीके से आंदोलन कर सोई हुई केंद्र की सरकार को जगाने का प्रयास किया ताकि क्षेत्र से संचालित होने वाली ट्रेनों को पुनः संचालित किया जा सके, बीते दिवस लिखित रूप में सूचना देकर 26/09/21 को रेल रोको आंदोलन कर अपना विरोध दर्ज कराया गया था जिससे हमारे क्षेत्र के लोगो को रेलवे की गंभीर समस्या से निजात दिलाई जा सके बावजूद इसके केंद्र की गैर जिम्मेदार सरकार द्वारा हम सभी पर क़ानूनी कार्यवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है । जिस तारतम्य में * कल दिवस गांधीवादी तरीके से  29/09/11 को सांकेतिक रेल रोकने पर रेलवे की धाराओं के तहत कांग्रेस के लगभग 150 से ज्यादा सत्याग्रहियो को अपराधियों के जैसे थाने में बुलाकर बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

मैं और में सभी साथियों द्वारा आज दिनांक 11/ 10/21 दिन गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे सभी साथियों के साथ सामूहिक बयान हेतु रेल्वे थाने मनेंद्रगढ़ पहचूंगा और बयान के पश्चात आधे घंटे थाने में ही गांधीवादी तरीके से पुनः ट्रेनों को चालू करने के लिए कुंभकरण की नींद में सोए प्रशासन को जगाने का प्रयास करूंगा।

रेल रोको आंदोलन में शामिल होने वाले सभी लोग मेरे साथ चल कर अपना बयान जरूर दर्ज कराएं

डॉक्टर विनय जायसवाल

विधायक मनेंद्रगढ़ विधानसभा