शिवम् मिश्र, रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ते संक्रमण के बीच सांसद सुनील सोनी ने राजधानी के तीन अलग-अलग वैक्सीन सेंटरों का जायजा लिया. रायपुर के माना कैम्प, सदर बाजार और काली बाड़ी वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाएं देखी. सांसद सोनी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

सासंद सुनील सोनी ने छत्तीसगढ़ की बिगड़ते हालात को लेकर राज्य सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए केंद्र सरकार चिंतित है. केंद्रीय दल निरीक्षण करने यहां पहुंची है. छत्तीसगढ़ मृत्यु दर में सबसे ऊपर है. मुख्यमंत्री भूपेश को अच्छी व्यवस्था करनी चाहिए. सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश को छत्तीसगढ़ की सुध लेनी चाहिए, लेकिन वो असम में व्यस्त हैं.

इसे भी पढ़ें- CG LOCKDOWN: शराब दुकानें 9 दिन के लिए बंद, आम जनता को नहीं मिलेगा पेट्रोल

सांसद सोनी ने कहा कि हम लगातार घूमकर वेक्सीन सेंटर की व्यवस्था देख रहें है. सभी सेंटरों पर अच्छी व्यवस्था है. यह खुशी की बात है. वैक्सीन सेंटरों में सभी लोग स्वेक्षा से आ रहे हैं. जिससे हमारे राज्य और रायपुर की स्थिति सुधरेगी. सभी लोगों से मेरी अपील है कि अधिक से अधिक लोग वैक्सीन लगवाएं. तभी आप संक्रमण से बच पाएंगे. सदर बाजार वेक्सीनेशन सेंटर में रायपुर सराफा एसोसिएशन और स्थानीय पार्षद ने मिलकर अच्छी व्यवस्था की है.

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन संक्रमण से बचने का हाल नहीं है. संक्रमण रोकने सरकार व्यवस्था कायम करें. 4 सदस्यीय केंद्रीय दल यहां पहुंची है. हमने केंद्रीय स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन से आग्रह किया था. केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ की चिंता है. छत्तीसगढ़ का दुर्भाग्य है कि देश का सबसे बड़ा मृत्यु दर यहां है. लॉकडाउन करने के पहले सरकार इस बात की तैयारी करें कि लॉकडाउन में होने वाली परेशानी से आप कैसे निकलेंगे. अन्यथा आपका लॉकडाउन भी असफल होगा.

इसे भी पढ़ें- किसान आत्महत्या: साय ने कांग्रेस सरकार की कलंक-गाथा का बताया एक और अध्याय

छत्तीसगढ़ देश से बाहर नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी सभी राज्यों को समानता से देखते है. वो छत्तीसगढ़ के लिए चिंतित है. अगर छत्तीसगढ़ में किसी प्रकार की कमी होगी, तो उसे राज्य और केंद्र सरकार दोनों मिलकर हल करेंगे. राज्य सरकार द्वारा केवल केंद्र के ऊपर उंगली दिखाने से हल नहीं होगा.

सांसद सोनी ने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव पर गए हैं, कोई परेशानी नहीं है. हर दल के नेता जाते हैं, लेकिन अपने राज्य की बिगड़ती स्तिथि को भी तो देखें. यहाँ की सुध भी तो लेनी चाहिए. छत्तीसगढ़ की स्तिथि को ठीक करनी चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री केंद्र बिंदु हैं. उनके पास अधिकार है. सांसद सोनी ने कहा कि यहां के मंत्री जो खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को उन्हें भी बल देने की जरूरत है.