हेमंत शर्मा, रायपुर। होली में अपराधियों पर कड़ी नजर रहेगी. उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले ही 20 चाकू जब्त किया गया है. यह जानकारी एएसपी लखन पटले ने दी है. उन्होंने आज होली के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान होली में चाकूबाजी, मारपीट, नशीले कारोबार एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम करने के निर्देश दिए है.

साथ ही ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगाने वालों की तस्दीक कर इसे जमा करवाने के भी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गए हैं. बैठक में शहर के सभी सीएसपी और टीआई मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े-कांग्रेस नेता के बेटे से लाखों की धोखाधड़ी, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी 

एडिशनल एसपी शहर लखन पटले ने बताया कि होली त्योहार को देखते हुए बैठक आयोजित की गई थी. इसमे एसएसपी द्वारा जो निर्देश दिए गए है उसकी जानकारी दी गई है. किसी भी रूप में संदिग्ध और अपराधी है जो इस होली त्योहार के दौरान उपद्रव कर सकते है, उन पर सख्त कार्रवाई की जाए. वर्तमान में जो ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगाने वालों की जानकारी मिली है. उसकी तस्दीक कर चाकू जमा करवाने सभी को कहा गया है. हमारा अभियान जारी है. कल 20 चाकू जब्त किया गया है.

#TeerathSinghRawat #Congress #westbengal #westbengalelections #elections2021 #india #Election2021 #Elections #Election…

Posted by Lallu Ram on Wednesday, 17 March 2021

 

इसे भी पढ़े-छत्तीसगढ़ : चोरी करने दुकान में घुसा चोर, फिर लगा ली फांसी, जानिए मामला … 

गलत हाथ में न जाए चाकू

हम कोशिश कर रहे है कि चाकू सही उपयोग में जाये गलत हाथों में न हो. कुछ घटनाये ऐसे हुई कि बच्चों के हाथों में इस प्रकार के बटनदार चाकू आयी है. छोटी मोटी लड़ाई में भी इसका उपयोग हुआ है. चाकू को जमा करवाकर समझाइश दिया जाएगा.

इसे भी पढ़े- नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और बोलेरो में भिड़ंत, 2 व्यापारी की मौत 

इसे भी पढ़े- दुष्कर्म की शिकार नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, थाने में FIR, जानिए क्या मामला