पुरूषोत्तम पात्रा, गरियाबंद। मैनपुर के शोभा रिहायसी इलाके में 5 बच्चों समेत 17 हाथी के झुंड ने दस्तक दिया है. धमतरी के रिसगांव होते शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच दल घूम रहा है. आस-पास के ग्रामीणों को सावधान किया गया है. वन विभाग द्वारा निगरानी रखी जा रही है.

आज सुबह करीबन 6 बजे शुक्लाभांठा व ढोलसराई के बीच ग्रामीणों ने 17 हाथियों के झुण्ड देखा है. इस झुंड में 5 बच्चे भी होना बताया जा रहा है. जिपं उपाध्यक्ष संजय नेताम के गृह ग्राम शोभा के इलाके के आसपास दल मौजूद है. संजय ने बताया कि इसकी सूचना ततकाला डीएफओ मयंक अग्रवाल को दिया गया है. साथ ही इलाके भर के लोगों को मोबाइल कॉल व सोशल मीडिया के जरिये एलर्ट रहने को कहा गया है. ताकि कोई जनहानि न हो.

दो अलग अलग झुंड में मूवमेंट कर रहे हाथी

डीएफओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि 25-26 अप्रैल को ही दल को ट्रेस किया जा चुका है. दो अलग-अलग समूह में बंटे हुए है. एक एक झुंड में 14 से 15 हाथी है. दोनों दल को चिन्हांकित किया गया है. दल 1 व 2 को मैनपुर परिक्षेत्र के छोटे गोबरा होते सोंढुर नदी पार कर धमतरी सीमा की ओर निकले थे. वहां से दल 1 घोरागांव, आरसिकन्हार होते उदन्तिसिता नदी होते दोबारा सोंढुर नदी की ओर वापस मूममेन्ट किया था.

दल 2 धमतरी वनमण्डल के भैंसा मूड़ा नगरी परिक्षेत्र की ओर देखा गया है. हाथियों की विचरन की सूचना जिला के सरहदी ग्रामों में टीम गजराज द्वारा दिया जा रहा है. टीम लगातार ट्रेक करते हुए ,दल को मूमेंट इलाके को अलर्ट कर रही है.

read more-  Corona update: Iran Closes Door For Travelers of India Over Covid-19 Variant

1. इतने सस्ते में MOTO G60 का है इतना शानदार कैमरा; सेल आज से

2. भारत बंद का ऐलान : नक्सलियों ने नेशनल हाइवे पर की आगजनी, दो यात्री बस समेत कई ट्रक फंसे..

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. HBD : क्यों टूटी रूपरेखा से अरिजीत सिंह की शादी, जानिए पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ खास बात…

  1. रविंन्द्र जडेजा का जबरदस्त खेल, एक ओवर में 37 रन, आईपीएल इतिहास में ऐसा करने वाले दूसरे
  2. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के बीच हुआ धमाकेदार मुकाबला, यहां पढ़िए सुपर ओवर का पूरा रोमांच