रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की सुनामी बदस्तूर जारी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना मात देने में सरकार एड़ी चोटी एक कर रही है, लेकिन अब कोरोना से तबाही की गूंज देश की राजधानी दिल्ली तक सुनाई देने लगी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को फोन कर जानकारी ली.

इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीकाकरण मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर चर्चा की. अमित शाह ने 1 मई से होने वाले 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (covaxin) दोनों के लिए सम्बंधित कम्पनी को ऑर्डर कर दिया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार ने covishield और covaxin वैक्सीन के लिए भारत बायोटेक और सीरम इन्स्टिट्यूट को 25 -25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने टीकाकरण के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः PM Modi बोले- किसी अफवाह में ना आएं, सभी राज्य सरकारों को फ्री में दी जा रही है वैक्सीन

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर कांग्रेस पार्टी भी चिंतित है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फ़ोन कर राज्य में कोविड नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी ली. मुख्यमंत्री ने उन्हें नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सब मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने और उपचार में लगे हैं.

कोविड नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भरोसा दिलाया है. कोरोना संक्रमण नियंत्रण के लिये सब मिलकर काम कर रहे है और इस संकट से छत्तीसगढ़ जल्द ही बाहर आयेगा. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी जी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फ़ोन कर राज्य में कोविड नियंत्रण के प्रयासों की जानकारी ली.

निशुल्क टीकाकरण की पूरी व्यवस्था

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त मात्रा है और हम अपनी ज़रूरत की पूर्ति के बाद अन्य राज्यों को भी ऑक्सीजन भेज रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य में 18वर्ष से अधिक आयुवर्ग के निशुल्क टीकाकरण की पूरी व्यवस्था की जा रही है. इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बना ली गई है.

इसे भी पढ़ें- मरीज की मौत के बाद परिजन ने पीपीई किट पहनकर अस्पताल के बाहर किया हंगामा

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस बेलगाम हो चुका है. कोरोना के आंकड़ों को देखकर लोग डरने लगे हैं. क्योंकि किसी को नहीं पता है कि वो कब संक्रमित हो जाएंगे. प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तबाही मचा रही है. ये रफ्तार ऐसे ही चलती रही, स्थिति भयावह हो जाएगी. छत्तीसगढ़ में कोरोना के रविवार को 12 हजार 666 मरीज सामने आए हैं. जबकि 190 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में बढ़ा लॉकडाउन: कहीं 5 तो कहीं 6 मई तक जिले रहेंगे ‘लॉक’, इन चीजों में मिलेगी छूट

छत्तीसगढ़ में कोरोना से राहत भरी खबर ये है कि 11 हजार 223 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है. अब तक प्रदेश में 5 लाख 21 हजार 217 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. मौत का आंकड़ा 7 हजार 310 पहुंच गया है. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 23 हजार 835 है. जबकि आज 41 हजार 150 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

1.      Video: रेस्टॉरेंट स्टाइल में घर पर ही ऐसे बनाए पनीर टिक्का मसाला

2.     रेस्टॉरेंट से भी टेस्टी घर में बनाएं पनीर करी, देंखे Video…

मनोरंजन की खबरें पढ़ने यहां Click करे

  1. Radhe का Trailer, देंखे ये जबरदस्त वीडियो…
  2. Katrina का डीप नेक आउटफिट देख परेशान हुए Salman Khan, देंखे Video

  1. IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत पर लगेगा ब्रेक, या लगाएंगे जीत का ‘चौका’

  2. IPL 2021: पंजाब किंग्स की एक और हार, सनराइजर्स के जीत का खुला खाता