रायपुर. अपने विभागों के अनुदान मांगों पर हुई चर्चा के जवाब में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जो सुझाव मिले हैं उनसे आगामी समय में काम करने में सहूलियत होगी. सभी विभागों में योजना बनाकर काम किया और उपलब्धि हासिल की. ये हमारे विभाग का तीसरा बजट है.

धर्मस्व विभाग विगत वर्ष की तुलना में 12% अधिक बजट 19 करोड़ 73 लाख 50 हजार का बजट प्रावधान धर्मस्व विभाग को दिया गया.

पर्यटन विभागः 139 पर्यटन स्थल चिन्हांकित हुए है, 90% से अधिक वृद्धि इस बार बजट में हुई ट्राइबल टूरिज्म में 96 करोड़ खर्च होगा.

जेल विभाग इस बार के बजट में 195 करोड़ 85 लाख से अधिक का प्रावधान है. सवा दो प्रतिशत वृद्धि हुई है. बता दें कि राज्य में 33 जेल , 19 हजार से अधिक बंदी है.

गृह विभाग  इस बार वित्तीय वर्ष की बजट में 4972 करोड़ 39 लाख का प्रावधान गृह विभाग के लिए किया गया है. साइबर क्राइम के लिए 1 करोड़ 32 लाख प्रस्तावित है. थानों के लिए 21 लाख नक्सल क्षेत्र के लिए है.  हमारी मान्यता बस्तर के युवाओं को बंदूक की जगह हल पकड़ाए. बस्तर अंचल में समस्त विकास कार्य किए जा रहे है.

नक्सल मूवमेंट को खत्म करने विश्वास विकास और सुरक्षा रणनीति के तहत कार्य किया जा रहा. सर्वाधिक नक्सली मारे गए, सरेंडर किए, अरेस्ट किए 15 सालों से अपराधिक घटनाओं पर कार्रवाही नहीं हुई इसलिए ये फल फूल रहे. उन्होंने कहा कि 95 से 99 फीसदी प्रकरणों में पुलिस विभाग को सफलता मिली है.

पीडब्ल्यूडी विभाग  इस बार बजट में विभाग को 6362 करोड़ 88 लिख 5 हजार का प्रावधान है.

नौकरी और रोजगार देने के तहत 2 से 3 हजार इंजीनियर, एक टेंडर में एक इंजिनियर को इससे फायदा मिलेगा. सड़क पुल पुलिया निर्माण का कार्य किया गया है. विभाग की ओर से 2 वर्षो में अच्छा काम किया.