कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पदस्थ CAF जवान ने खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं. जवानों को मिलने वाला खाना विवादों में आ गया है. जवानों ने एक वीडियो बनाकर अपनी व्यथा सुनाई है. मेस से मिलने वाले घटिया क्वालिटी के खाने का पोस्टमार्टम किया है. दाल में पानी ही पानी दिख रहा है.

दर्दनाक सड़क हादसा : खड़े ट्राला से टकराया दूसरा ट्राला, तीन लोगों की मौत

जवान का आरोप है कि खाने में मछली के तीन पीस के साथ दी गई सब्जी में सिर्फ पानी ही है. साथ ही उसने सवाल भी किया है कि क्या मेस कमांडर अपने घर में भी ऐसा ही खाना खाते हैं. जवान का यह वीडियो वायरल हो गया है. जवान कह रहा है कि हम लोग यही खाना खा रहे हैं कोई सुध नहीं ले रहा है.

BREAKING: लालबाग बावड़ी में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत, शव निकालने 2 घंटे चला रेस्क्यू 

CAF का जवान कह रहा है कि दाल और सब्जी पानी की तरह है. हमेशा ऐसे ही दिया जाता है. इसे लेकर कई बार वह शिकायत भी कर चुका है, लेकिन इस मामले को कोई संज्ञान में नहीं लिया, जिससे वे लोग घटिया खाना खाने को मजबूर हैं. जवान कांकेर जेल में तैनात है, जो सी कम्पनी की 11वी बटालियन का है.

CAF जवान कह रहा है कि क्या मेस कमांडर भी ऐसा ही खाना खाते हैं, जैसा हमको रोजाना दिया जा रहा है. क्या हम लोग जानवर हैं, जिससे कोई हमारी बात को नहीं सुन रहा है. जवान कह रहा है कि मैं कई मर्तबा इसकी शिकायत बड़े अधिकारियों से कर चुका हूं, लेकिन किसी ने कोई कदम नहीं उठाया.

इस मामले में जेलर कोमेंद्र मंडावी ने कहा कि सी कम्पनी का मेस अलग है. जेल विभाग का इससे कोई लेना देना नहीं है. वीडियो वायरल होने से जवानों को दिए जाने वाली सुविधा पर फिर सवाल उठे हैं. मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा ने सीएएफ के आईजी को तत्काल आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है, जिस पर 11वीं बटालियन के कमांडेंट को घटना की वास्तिवकता और जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

देखिए ये वीडियो

https://youtu.be/Pel_9CwRsFI

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला