रायगढ़.  सोशल मीडिया में दावेदारों और पार्टी का प्रचार करने को लेकर मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) कमेटी ने पूर्व आइएएस ओपी चौधरी, वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल और पूर्व विधायक हृदयराम राठिया सहित 10 को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है.

एक युवक ने पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट डाला था, जिसमें चुनाव चिन्ह का उपयोग करने के साथ ही उसमें ओपी चौधरी को अपना वोट डालने के लिए प्रेरित करने वाला संदेश था. इसी तरह लैलूंगा के पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, जनता कांग्रेस के विभाष सिंह ठाकुर, सुनील मिंज, पवन शर्मा, रोशन अग्रवाल को नोटिस जारी किया गया है. नोटिस के माध्यम से निर्वाचन आयोग के मापदंड के बारे में अवगत कराते हुए यह कहा गया है कि उक्त पोस्ट करने के लिए मीडिया प्रमाणन कमेटी से अनुमति नहीं ली गई.

इनको दोबारा नोटिस

मंगलवार को वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल के साथ ही साथ 7 लोगों को नोटिस जारी किया गया था. वहीं बुधवार को वर्तमान विधायक रोशन अग्रवाल के अलावा ओपी चौधरी, पूर्व विधायक हृदयराम राठिया, सुनील मिंज को नोटिस जारी किया गया है.

किसको कितने बार मिला नोटिस

  • ओपी चौधरी, भाजपा – 02
  • रोशन अग्रवाल, विधायक – 02
  • विभाष सिंह ठाकुर, जकांछ – 02
  • पवन शर्मा आइटी सेल बीजेपी – 02
  • अमर अग्रवाल आम आदमी पार्टी – 01
  • विजय अग्रवाल पूर्व विधायक – 01
  • उमेश पटेल विधायक – 01
  • सुनील मिंज – 01
  • आशीष ताम्रकार, बीजेपी – 01
  • हृदयराम राठिया, जकांछ – 01