रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर के बंगले का घेराव करने जा रहे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के यूथ विंग के कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए. कार्यकर्ता सीजीएमएससी  में घोटाले के विरोध में मंत्री से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं.

प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीजीएमएससी में स्वास्थ्य मंत्री के संरक्षण में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है. जिसकी शिकायत करने के महीनों बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे यूथ विंग के अध्यक्ष विनोद तिवारी का आरोप है कि 300 रुपये में जो टीवी का किट मिलता है उसे 900 रुपये में खरीदा गया. इसका टेंडर फर्जी दस्तावेज़ के आधार पर हुआ. आरोप है कि इसकी खरीद में 17 करोड़ की खरीद में गड़बड़ हुई है.  जबकि 58 लाख की सीरप की खऱीदी हुई जिसमें से 53 लाख का सीरप सीजीएमएससी के गोदाम में सड़ रहा है. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.