अमित शर्मा,श्योपुर। भले ही इन चीतों को नामीबिया से भारत की धरती पर आए तीन महीने से ज्यादा का समय बीत चुका हो, लेकिन अब टास्क फोर्स की बैठक के बाद इन चीतों को खुले जंगल में छोड़ा जाएगा. जिससे चीतों को देखने का इंतजार पर्यटकों के लिए नए साल में खत्म होने वाला है. पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से लाकर इन चीतों को मप्र के श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में बसाया गया था. इस चीता परियोजना का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया था.
सबसे पहले इन चीतों को एक छोटे बाड़े में क्वारंटाइन रखा गया था. जिसके बाद सभी चीते छोटे से बड़े बाड़े में शिफ्ट किए जा चुके हैं. इन 8 चीतों में 3 नर और 5 मादा हैं, सभी चीते कूनो के माहौल में ढल गए हैं. न केवल पूरी तरह स्वस्थ्य है, बल्कि बेहतर तरीके से सर्वाइव भी कर चुके हैं. यही वजह है कि पार्क प्रबंधन चीता टॉस्क फोर्स की बैठक के बाद बड़े बाड़े में रह रहे चीतों को खुले कूनो के जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा का कहना है कि सभी चीते पूरी तरह से स्वस्थ हैं और कूनो के माहौल में भी पूरी तरीके से ढल गए हैं. अब इन चीजों को बड़े-बाड़े में छोड़ा जाना है. जिसकी पूरी तैयारियां हो गई है. अब सिर्फ चीता टास्क फोर्स की बैठक होने के बाद निर्णय लिया जाना है कि कब इनको खुले जंगल में छोड़ा जाना है.
चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज करने की तारीख तय नहीं है, क्योंकि टास्क फोर्स और केंद्र सरकार ही इस बारे में कुछ बता पाएंगे. लेकिन फरवरी माह में चीतों को खुले में छोड़ने की योजना के मद्देनजर सभी तरह की तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी हैं. साथ ही टूरिज्म की शुरुआत को लेकर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. कूनो पार्क का पिछले सीजन से बंद टिकटोली गेट भी अब पर्यटकों के लिए खुल जाएगा.
नामीबिया से लाए जाने के बाद से ही चीतों का दीदार करने के लिए इंतजार कर रहे देशी विदेशी पर्यटकों का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने बाला है. उम्मीद है कि जब चीते खुले जंगल में छोड़ दिए जाएंगे तो देश में इकलौता कूनो नेशनल पार्क ही होगा, जहां पर्यटक चीतों को देख सकेंगे. इसलिए पर्यटकों की संख्या नए रिकॉर्ड भी बना सकती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक