स्पोर्ट्स डेस्क – आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम लगातार दमदार खेल दिखा रही है, अबतक अपने दो मकुाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में टीम ने जीत हासिल की है। इतना ही नहीं दोनों ही मैच में आईपीएल की दो बड़ी टीमों को हराया है।

आईपीएल सीजन-11 में  चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला, जहां एक हाईस्कोरिंग और रोमांचक मुकाबले में टीम ने शानदार जीत हासिल की।

लेकिन अब चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के फैंस को बड़ा झटका लगा है।

सुपरकिंग्स के फैंस को लगा झटका

दरअसल कावेरी जल विवाद को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के चलते बीसीसीआई ने अब फैसला किया है कि चेन्नई में होने वाले आईपीएल के बाकी मैचेस दूसरे मैदान में शिफ्ट किए जाएंगे। हलांकि अभी ये तय नहीं हुआ है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के ये जो मुकाबले चेपक स्टेडियम में खेले जाने थे अब वो कहां खेले जाएंगे। इसके लिए वेन्यू तय नहीं हुआ है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि चेन्नई  सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मंगलवार को खेले गए मैच के बाद ये फैसला लिया गया है। इस मैच से पहले स्टेडियम के बाहर प्रदर्शनकारियों ने घेराव किया था। कावेरी प्रबंधन बोर्ड के गठन को लेकर तमिलनाडु में राजनीतिक दलों का विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसके बाद से चेन्नई पुलिस ने आईपीएल के मैचेस को सुरक्षा मुहैया कराने से मना कर दिया है। विरोधी के चलते वहां ऐसे हालात बन गए थे कि सीएसके  और केकेआर के मुकाबले को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करनी पड़ी थी। इतनी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी लोगों ने मैच के दौरान जूते फेंक कर मुकाबले में व्यवधान पैदा करने की कोशिश की थी। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को अपने होम ग्राउंड पर टोटल 7 मुकाबले खेलने थे। जो अब वहां नहीं खेले जाएंगे, हलांकि ये मुकाबले किन मैदान पर होंगे इसके लिए कोई वेन्यू अभी निर्धारित नहीं किया गया है।

आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स

आईपीएल सीजन-11 में चेन्नई सुपरकिंग्स का अबतक का खेल शानदार है, दो साल बैन के बाद वापसी कर रही चेन्नई की टीम ने सीजन में शानदार शुरुआत की है, अपने पहले ही मैच में एक रोमांचक घमासान में मुंबई इंडियंस जैसी टीम को हराया, तो वहीं दूसरे मुकाबले में एक हाईस्कोरिंग मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने अपनी बल्लेबाजी की गहराई दिखाई, और 203 रन के टारगेट को चेज कर मैच जीता।