स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने पद छोड़ने के तीन महीने बाद ट्वीट कर अपने दर्द को बयां किया है. शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन के बाद चयन समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि जीवन अब तक बहुत कठिन रहा है. अपने करीबी और प्रिय लोगों से कोई उम्मीद नहीं. आशा है कि माता रानी मुझ पर कृपा करें. इस्तीफे से कुछ महीने पहले शर्मा को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया था.

बता दें कि, एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने कई ऐसे खुलासे किए थे जो शायद उनके प्रोटोकॉल के दायरे से बाहर थे. स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच अहंकार के टकराव के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि खिलाड़ी फिट दिखने के लिए ऐसे इंजेक्शन लगाते हैं जो डोप टेस्ट में भी नहीं पकड़े जाते. एक रिपोर्ट के अनुसार, शर्मा का इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह ने स्वीकार कर लिया है.

शर्मा के ट्वीट के कमेंट बॉक्स में लोग उनसे सहानुभूति दिखा रहे हैं और उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान शर्मा कहते हैं कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा उनसे फोन पर आधा-आधा घंटा बात करते हैं. स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो टीवी पर आने के बाद खूब बवाल मचा और शर्मा को उनके पद से हटा दिया गया. अब उन्होंने पहली बार अपने निजी जीवन के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

इसे भी पढ़ें-