रायपुर। छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजी) आर के विज ने पुलिसवालों की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी एसपी और आईजी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. इससे ना केवल पुलिस की छवि खराब हो रही है, बल्कि आम जनता ही कानून के रखवालों पर सवाल उठा रही है. वहीं विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश भी रद्द कर दिया गया है.
डीजी आर के विज ने पत्र लिखकर कहा कि देखा जा रहा है कि राज्य में आम नागरिकों के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी कार चलाते समय वाहन चालक और सामने सीट में बैठे अधिकारी-कर्मचारी सीट बेल्ट नहीं लगा रहे. इसके साथ ही बाइक चलाते समय वाहन चालक हेलमेट नहीं पहन रहे हैं. इससे पुलिस विभाग की छवि प्रभावित होने के साथ-साथ आम जनता के द्वारा कानून के रखवालों पर सवाल उठाना लाजिमी है.
पुलिसवालों पर करें कार्रवाई
इसलिए सभी पुलिसवालों को निर्देशित किया जाए कि आम-नागरिकों के साथ-साथ पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी भी कार और बाइक चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें. बिना सीट बेल्ट और बिना हेलमेंट पहने वाहन चलाने वालों को पहले समझाइश दें. दोबारा ऐसा करने पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें- lalluram impact: निजी स्कूलों को आरटीई के तहत 45 करोड़ से अधिक का हुआ ऑनलाइन भुगतान, लंबे समय से पेंडिंग पड़ा था पैसा
सभी का अवकाश रद्द
छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र 21 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पुलिस के सभी अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का अवकाश रद्द कर दिया गया है. उन्हें केवल अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टी दी जाएगी. इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक एस. सी. द्विवेदी ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए.
इसे भी पढ़ें- इस तारीख को लगने जा रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण, 15 दिन में दो ग्रहण लगने का होगा यह असर