रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाल ही में 73 इंस्पेक्टरों का प्रमोशन हुआ था. डीजीपी डीएम अवस्थी ने शुक्रवार को इंस्पेक्टर से डीएसपी पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारियों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पदोन्नति से अधिकारियों के मनोबल में वृद्धि के साथ जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है. पुलिस की नौकरी में आपके कार्य की कुशलता और अनुभव हमेशा काम आता है. आप अपनी मेहनत और कर्तव्यपरायणता के कारण आज राजपत्रित अधिकारी बने हैं. आपसे उम्मीद है कि आप पुलिस विभाग की छवि को और भी बेहतर बनाएंगे.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि आप सभी को यहां बुलाने का मकसद है कि आपमें पदोन्नति के साथ ही नई ऊर्जा का संचार भी हो. आपकी सफलता के पीछे आपके परिवार का भी योगदान है. आप सभी बहुत ही मेहनती अधिकारी हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि सभी आगे भी अच्छा काम करेंगे. आप अपने उसूलों पर अडिग रहिये, आपको हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

छत्तीसगढ़ के 47 TI बनाए गए DSP, 71 पुलिसकर्मियों को मिला प्रमोशन, देखें पूरी लिस्ट

पुलिस विभाग में प्रमोशन: राजधानी के 2 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP, आदेश जारी

इस कार्यक्रम में स्पेशल डीजी आरके विज, अशोक जुनेजा, एडीजी एडी गौतम, प्रदीप गुप्ता, आईजी डॉ. आनंद छावड़ा, एससी द्विवेदी, संजीव शुक्ला, एसपी रायपुर प्रशांत अग्रवाल उपस्थित रहे.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus