रायपुर. लोकतंत्र सेनानी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सोनी रविवार को रायपुर पहुंचे. जहां उन्होंने एक पत्रकारवार्ता के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आदिवासियों के मुद्दे पर सरकार को और ज्यादा संवेदनशील होने की जरुरत है. भू-राजस्व बिल को लेकर आदिवासियों के रोष पर कैलाश सोनी का कहना है कि देशभर में इस विषय पर चर्चा चल रही है और जरुरी है कि सरकार विकास करने के साथ-साथ संवेदनशील भी बने.

आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में शामिल रहे कैलाश सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अभी देश में हालात काफी बेहतर हैं. देश में सांप्रदायिक दुर्भावना बढ़ी है. जो पिछली सरकार के कुसंस्कारों का नतीजा है. अभिव्यक्ति की आजादी कभी बाधित ना हो इसके प्रयास में लोकतंत्र सेनानी संघ लगा हुआ है. सरकार के परिवर्तन से कुछ नहीं होगा. व्यवस्था में परिवर्तन जरूरी है. सेनानी संघ जयप्रकाश नारायण के इसी सिद्धांत पर काम कर रहा है. लोकतंत्र किसी एक दल के भरोसे नहीं टिक सकता है.