कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में धान उठाव में बड़ी लापरवाही बरती गई है. कलेक्टर ने 16 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. खरीफ विपणन वर्ष 2024 तक के लिए ब्लैक लिस्टेड किया है. एक मिलर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. इस कार्रवाई के बाद राइस मिलर्स संघ में हड़कंप मच गया है. डीओ कटने के बाद भी क्षमता के अनुरूप राइस मिलर्स ने धान का उठाव नहीं किया था. कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी किया है.

कलेक्टर ने जारी आदेश में अरवा राइस मिलर को कारण बताओ नोटिस दिया गया है. वहीं 16 राइस मिलर्स को ब्लैक लिस्टेड किया है. जिसमें मां अम्बे राइस मिल धरमपुरा, रॉयल राइस मिल खुटू, दिच्छा राइस मिल मानिकपुर, गड़ेश राइस मिल मोहटरखुर्द, अग्रवाल राइस मिल रायपुर रोड कवर्धा, जैन राइस मिल मैनपुरा, ओम राइस मिल सिंघनपुरी, राज राइस मिल लालपुर कला.

इसके अलावा रॉयल राइस मिल खुटू, बालाजी राइस मिल खुटू, जनता राइस मिल हरिन्छपरा, हितांशु राइस मिल नेवारी, सिद्धारत राइस मिल मोहतराखुर्द, पश्चरनाथ राइस मिल रोहा, हिताशु राइस मिल नेवारी और जैन राइस मिल मोहटरखुर्द शामिल है. ये सभी 16 राइस मिलर्स वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023-24 तक 3 वर्ष के लिए ब्लैक लिस्टेड रहेंगे.

देखें आदेश-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material