कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में 14 वर्षीय नाबालिग और उसके ब्वॉयफ्रेंड ने इसलिए झूठी गैंगरेप की प्लानिंग बनाई, क्योंकि उसे रात में घर जाने में देरी हो गई थी. परिजनों की डांट से बचने के लिए नाबालिग ने खुद के साथ गैंगरेप की झूठी योजना बनाकर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. हालांकि पुलिस ने नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के मुताबिक 22 नवंबर की रात नाबालिग ने अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कवर्धा सर्किट हाउस के सामने निर्माणाधीन भवन के पास 4 अज्ञात लड़कों ने उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर कवर्धा थाने में धारा 341, 342, 323, 376 और पाक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही थी.

इसे भी पढ़ें- मिसाल: अपने दादा और पिता की तरह ये आरक्षक भी निकला दिलदार, एक साल का वेतन किया मुख्यमंत्री सहायता कोष में दान 

पुलिस की जांच के दौरान नाबालिग लड़की और लड़के के बयान में विरोधाभाष लगा. मामला संदिग्ध लगने पर नाबालिग लड़के से कड़ाई से पूछताछ की गई. तब उसने पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग होना और शारीरिक संबंध बनाना स्वीकार किया है. उसने बताया कि पीड़िता के साथ किसी भी तरह का 4 लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म नहीं किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बढ़ते अपराधों पर डीजीपी अवस्थी सख्त, सभी जिलों में कानून व्यवस्था की अब खुद करेंगे समीक्षा, कल राजधानी से होगी शुरुआत 

पुलिस की पूछताछ में नाबालिग लड़के ने बताया कि प्रेम-प्रसंग होने के कारण कॉलेज ग्राउंड में लाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. रात में जब उसे घर जाने में काफी देर हो गई, तो उसने घर जाने से यह कहते हुए इनकार कर दिया की परिजनों से डांट पड़ेगी. यही वजह है कि उसने नाबालिग के साथ झूठी सामूहिक दुष्कर्म की योजना बनाई. जिससे वो रात में घर पहुंच सके.

इसे भी पढ़ें- नाबालिग आदिवासी बच्ची से गैंगरेप, ब्वॉयफ्रेंड को धमकाकर भगाया, फिर 4 लड़कों ने दिया वारदात को अंजाम 

एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था. घटना के दिन दोनों बाहर घूमने के लिए निकले थे. रात में बहुत देरी होने पर परिजनों को उसके रिलेशन की जानकारी लग जाएगी. इसलिए गैंगरेप की झूठी योजना बनाई थी. उन्होंने इसे स्वीकारा भी है. नाबालिग लड़के को नाबालिग के साथ शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चूंकि झूठी शिकायत हुई है, इसलिए न्यायालय से निर्णय आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.