सत्यपाल राजपूत, रायपुर। कोरोना मरीजों से रायपुर एम्स कोविड-19 वार्ड फुल हो गई है. राहत की बात है कि बढ़ते मरीजों को देखते हुए एम्स में बेड की संख्या बढ़ाई गई है. पूरी सुविधा के साथ आज 84 बिस्तर लगाया गया है. इसके अलावा यहां दो सौ बिस्तर की तैयारी की जा रही है. बता दें कि रायपुर एम्स में इस वक्त 85 मरीजों की इलाज की जा रही है.

एम्स अधीक्षक करण पिपरे ने बताया कि लगातार मरीज आते जा रहे हैं. आयुष में बने कोरोना वार्ड हाउसफुल चला रहा है, पहले तक ये स्थिति रही है कि मरीज आने की गति बहुत कम रहा, कई दिनों बाद मरीज आते रहे हैं और उस दौरान कई मरीज ठीक होकर जाते रहे है, तो ज्यादा भार नहीं था, लेकिन आगे की तैयारी करके रखे थे.

आज आयुष फुल होने पर सर्वसुविधायुक्त 84 बस्तर तैयार किया गया है, यहां तमाम प्रकार के आवश्यक मशीन प्रत्येक वार्ड में 20 नर्सिंग अधिकारी नियुक्त किया गया है. साथ ही 200 बस्तर की तैयारी की जा रही है.