![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर। मोदी सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद तेज हो गई है. कैबिनेट विस्तार में लगभग डेढ़ दर्जन नए मंत्रियों को शामिल किए जाने की संभावना है. इस विस्तार से छत्तीसगढ़ का कद भी बढ़ सकता है. क्योंकि मोदी कैबिनेट विस्तार में छत्तीसगढ़ को प्रतिनिधित्व मिलने की अटकलें हैं. छत्तीसगढ़ बीजेपी के 4 बड़े नेताओं के नाम की चर्चा जोरों पर है.
छत्तीसगढ़ के इन नेताओं की चर्चा तेज
केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट शुरू होने के साथ ही छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह चर्चा में आ गए हैं. राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम और बिलासपुर सांसद अरुण साव के नामों पर अटकलें तेज हो गई है. संभावना जताई जा रही है कि इन नामों में से एक नेता को जगह मिल सकती है. ऐसी चर्चा जोरों पर है.
- EXCLUSIVE- मैं कभी नहीं करता पार्टी पॉलिटिक्स: झारखंड के नवनियुक्त राज्यपाल रमेश बैस लल्लूराम डॉट कॉम से बोले- अपने कामों से जीत लूंगा सरकार का दिल…
- NO वैक्सीन NO एंट्री: वैक्सीन नहीं लगवाने वाले विधायक को विधानसभा में नहीं मिलेगा प्रवेश, स्पीकर मंहत ने कहा- कोरोना प्रोटोकॉल का पालन जरूरी
- छत्तीसगढ़: 4 साल पहले की फटी साड़ियां पहन रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं, मंत्री ने लिया संज्ञान, बोलीं- जल्द शिकायतें होंगी दूर
ये नेता फोन आने पर दिल्ली रवाना
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम नारायण राणे को दिल्ली बुलाया गया है. असम के पूर्व मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी गुवाहाटी से राजधानी आ चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी इंदौर से दिल्ली पहुंच गए हैं. मौजूदा मंत्रिपरिषद में कुल 53 मंत्री हैं. नियमानुसार अधिकतम मंत्रियों की संख्या 81 हो सकती है. कई नामों की चर्चा खूब है, खासतौर से उन पांच राज्यों के नेताओं के जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
इन नामों की चर्चा भी जोरों पर
कई और नेताओं का नाम भी केंद्रीय कैबिनेट के लिए चर्चा में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्वानंद सोनोवाल और वरुण गांधी, पशुपति पारस, सुशील कुमार मोदी, संतोष कुमार, भूपेंद्र यादव, दिनेश त्रिवेदी, अश्विनी वैष्णव, बैजयंत पांडा, प्रीतम मुंडे, मीनाक्षी लेखी, अनुप्रिया पटेल, स्वतंत्र देव सिंह, पंकज चौधरी, कैलाश विजयवर्गीय, अनिल जैन, राहुल कस्वां, राजीव चंद्रशेखर, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल शामिल हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक