जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ स्वाइन फ्लू की चपेट में है, प्रदेश में स्वाइन फ्लू से होने वाली मौतों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है. अब तक दो दर्जन के आस-पास लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश के कई जिले स्वाइन फ्लू से प्रभावित हैं, जांजगीर जिले में बीते 10 दिनों में 4 मामले सामने आए हैं, जिसमें चारों लोगों की मौत हो गई है. इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने संदिग्ध मरीज माना था, अभी रिपोर्ट नहीं मिलने की बात कही जा रही है. सभी के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में पामगढ़ के मेंहदी गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, ये सिम्स में भर्ती थे. उसके बाद सक्ती क्षेत्र के सुन्दरेली गांव में एक और शख्स की मौत हो गई, इन्हें भी सिम्स बिलासपुर में भर्ती कराया गया था, इसके बाद अपोलो में कई दिनों के इलाज के बाद इनकी मौत हो गई.
तीसरा मामला सक्ती क्षेत्र के अमरुआ गांव का है, यहां एक लड़की की मौत स्वाइन फ्लू से होने की बात सामने आई है, वहीं जांजगीर से लगे बनारी गांव में भी एक महिला की मौत होने की खबर है. ये सभी स्वाइन फ्लू के संदिग्ध बताए जा रहे हैं. बहरहाल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी, मृतक स्वाइन फ्लू से पीड़ित थे या फिर मौत की कोई और वजह है.