सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना वैक्सीन की पहली खेप आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गई है. केंद्र सरकार ने 27 बॉक्स में राज्य को 3 लाख 23 हजार वैक्सीन दिए हैं. जब स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में कोरोना वैक्सीन पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर ने दंडवत प्रणाम कर कोविशील्ड वैक्सीन का स्वागत किया. महापौर ने कहा कि ये वैक्सीन भगवान से कम नहीं है.

महापौर एजाज़ ढेबर कोरोना वैक्सीन की गाड़ी को एयरपोर्ट से निकलते देखकर भावुक हो गए. भगवान की उपमा देते हुए दंडवत प्रणाम किया. महापौर ने कहा कि जिसका सारी दुनिया को इन्तज़ार था, लोगों में बेचैनी थी. आज वो दवा हमारे पास है, हमारे साथ है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण ने हमारी पूरी लाइफ़ को ही बदल दिया है. हम जिस तरीक़े से पहले मिलते जुलते एक साथ रहते थे, वो सारी प्रक्रिया खत्म हो गई थी. अपने लोगों से मिल नहीं सकते. दूर से ही बातचीत करना पड़ता है. मास्क लगाकर रखना पड़ता है.

बता दें कि आज मुम्बई से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर में कोविशील्ड वैक्सीन का पहला खेप पहुंचा है. इसी दौरान महापौर एजाज़ एयरपोर्ट में इन्दौर फ़्लाइट का शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे, तभी एयरपोर्ट के सामने से वैक्सीन लेकर वैक्सीन वैन गुज़र रही थी, उसी दौरान महापौर ने गाड़ी रोक कर की दंडवत प्रणाम किया.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लिया हैंडओवर, सप्ताह में इतने लगेगा वैक्सीन