कोरोना की तीसरी लहर के कयासों के बीच बैकुंठपुर में बच्चों को लेकर स्थिति सामान्य नहीं है. यहां 3 बच्चों की मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है. वहीं 20 बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. यही कारण है कि इलाके में लोग काफी डरे हुए है और अपने बच्चों को लेकर काफी चिंतित है.
सरकारी अस्पताल की स्थिति ये है कि सभी बेड फुल हो गए हैं, अस्पताल में सामान्य वार्ड पहले ही मरीजों से भरे हुए हैं. बड़ी चिंता यह है कि बच्चों में निमोनिया, सर्दी-खांसी, तेज बुखार जैसे लक्षण के साथ ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है. ये भी पढ़ेंः (IPL 2021: आप भी फ्री में देख सकते हैं लाइव मैच, बस करना होगा ये काम)
डॉक्टर बता रहे हैं कि ऐसे लक्षण से इस महीने तीन मासूम की मौत हो चुकी है. जिला अस्पताल में बच्चों के 50 बेड फुल हैं, इनमें करीब 10 बेड गैलरी में लगे हैं, अस्पताल में जगह नहीं होने से ओपीडी में फर्श पर चादर बिछाकर भर्ती कर रहे हैं. ये भी पढ़ेः राज कुंद्रा के खिलाफ तैयार हुई चार्जशीट, पत्नी शिल्पा शेट्टी का छलका दर्द, कहा – कुछ गलत निर्णय लिए …
दो सप्ताह में 250 बच्चों को ऐसे लक्षणों के साथ परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे हैं. इनमें 10 फीसदी गंभीर आए हैं. अस्पताल में 80 बच्चे भर्ती थे, इनमें से 10 को डिस्चार्ज कर दिया है. 20 को सांस लेने में तकलीफ है, जिन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा है.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक