रायपुर। छत्तीसगढ़ में सियासी घमासान मचा हुआ है. विधानसभा की कार्यवाही के दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव अचानक सदन छोड़कर बाहर निकल गए थे. करीब एक घंटे के सियासी ड्रामे के बाद बाबा वापस विधानसभा के लिए निकल गए हैं. राज्य सरकार के प्रवक्ता और मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस पूरे मामले का पटाक्षेप कर दिया गया था. टीएस सिंहदेव साहब टिप्पणी कर सदन छोड़कर चले गए. हमें लगता है ये ग़लतफ़हमी की वजह से ऐसा हुआ होगा. उनसे चर्चा कर इस मामले को सुलझा लिया जाएगा.

मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि इस मामले में बातचीत होगी. मामला सुलझा लिया जाएगा. आज टीएस सिंहदेव से बात हुई है. बातचीत परिक्रियाधीन है. उन्होंने कहा कि सिंहदेव मंत्रिमंडल के सीनियर साथी हैं. उनसे बातचीत लगातार चल रही है. उनसे चर्चा के बाद मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा.

बीजेपी के आरोपों पर मंत्री चौबे ने कहा कि बीजेपी के हर आरोप का जवाब देना मैं उचित नहीं समझता. बीजेपी के भीतर भी कई विवाद चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश ने कल गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के वक्तव्य की बात की थी. गृहमंत्री का वक्तव्य घटना को लेकर था. एफआईआर के आधार पर वक्तव्य था.

मंत्री टीएस सिंहदेव के सदन छोड़कर जाने के मामले में मंत्री कवासी लखमा ने कहा- ‘नो कमेंट्स’. मंत्री टीएस सिंहदेव समर्थक विधायक शैलेष पाण्डेय ने कहा कि सिंहदेव के साथ जो हुआ जनता सब देख रही है. जो सिंहदेव ने कहा है वही है, मैं और कुछ नहीं कहूँगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus