रायपुर. देश के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय अपनाने के लिए जागरूक करने छत्तीसगढ़ के बालोद जिले की तीन बच्चियों ने Corona Song गाया है. ये छत्तीसगढ़ी गीत सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
बालोद जिला प्रशासन द्वारा तैयार करवाए गए इस जन-जागरूकता गीत को आज ही राज्योत्सव के मौके पर जारी किया गया था. इस जन-जागरूकता गीत Corona Song को बालोद जिले की ही तीन प्रतिभावान बेटियों रेखा शर्मा, सरिता देवांगन और रिया दास ने स्वर दिया है. यह गीत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इसे बालोद जिला प्रशासन के फेसबुक पेज पर देखा और सुना जा सकता है. वो कोरोना गीत सुनने यहां क्लिक करें
एक मिनट के इस मधुर गाने में लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग तथा साबुन से बार-बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को अनावश्यक इधर-उधर नहीं घूमने और घर पर ही रहने की अपील की गई है. गीत में शारीरिक दूरी के महत्व को रेखांकित करने के साथ कोरोना के लक्षणों के बारे में भी सहजता से और बेहतर ढंग से जानकारी दी गई है. इस वीडियो को पुनः पीसीसी प्रवक्ता शैलेश नीतिन त्रिवेदी ने ट्वीटर में पोस्ट किया है.
करोना फेर बाढ़त हे
बहिनी मन सुघ्घर गीत गाके बने संदेस दे हे
येला बने असन बगराना हे#करोनालाहराबोCG@plpunia @bhupeshbaghel @TS_SinghDeo @tamradhwajsahu0 @MohanMarkamPCC @chandanjnu @INCChhattisgarh @ChhattisgarhPMC @IYCChhattisgarh @NSUICG @CG_jbm pic.twitter.com/wRFPKHANnh
— Shailesh Trivedi (@shaileshINC) March 25, 2021
स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें
- भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज, टीम इंडिया के ये दो धुरंधर चोटिल, मैच खेलने को लेकर आई ये बड़ी खबर
- हार्दिक पंड्या का खुलासा, जब अपने डेब्यू मैच में ही एक ओवर में दे दिए थे 21 रन, तब माही ने दिया था कुछ ऐसा रिएक्शन
मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें
- शहनाज गिल ने ऑरेंज टॉप में शेयर किया Photos, फैंस बोले- ‘मार ही डालोगी क्या’
- ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड नहीं, उनकी Sister भी बहुत Sweet हैं… आपने देखी है उनकी तस्वीरें ?