रायपुर। सोशल मीडिया में एक तस्वीर खूब वायल हो रही है. यह तस्वीर एक तरह से सरकार और समाज दोनो को आईना दिखाने का काम कर रही है. यह तस्वीर एक तरह से भविष्य के हाथों शराब की शिक्षा को बयां कर रही है. फेसबुक और वाट्सएप पर वायरल तस्वीर कुछ दिन पुरानी है.

यह तस्वीर छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की बताई जा रही है. यह तस्वीर कल से ही खूब चर्चा में है. इसमें तीन छात्राएं हाथों में शराब से भरे गिलास लिए हुए हैं, जबकि उनके सामने शराब की नमकीन है और बोतल पड़ी हुई है. वायरल पोस्ट के मुताबिक छात्राओं ने खुद शराब हाथों में रखकर तस्वीर खिंचवाई थी. बाद में यह तस्वीर एक बाद एक वाट्सएप और अन्य माध्यमों से वायरल हो गया. बताया जा रहा जो छात्राएं तस्वीर में दिख रही है वह दुलदुला ब्लॉक में किसी सरकार स्कूल में पढ़ती हैं. जैसे इस बात की नजानकारी जिला शिक्षा अधिकारी तक पहुँची उन्होंने पूरे में प्राचार्य से रिपोर्ट तलब की. प्राचार्य और छात्राओं के साथ इस पूरे मामले में समझाईश दी गई.

वैसे इससे पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं के शराब पीने, स्कूल में शराब लेकर नाचते-गाते, वीडियो बनाने के मामले भी कई सामने आए हैं. इससे अब सवाल तो उठ रहे हैं क्या छत्तीसगढ़ के भविष्य शराब के नशे के साथ गढ़ी जाएगी ? क्या गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ में ऐसी तस्वीरें भी शामिल रहेंगी ? आखिर सरकार कब शराबबंदी के अपने वादे को पूरा करेगी ?