प्रेम नारायण मौर्य,रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में फिल्मी स्टाइल में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. आइसक्रीम व्यापारी के कनपटी पर प्लास्टिक पिस्टल लगाकर दो लुटेरों ने हजारों रुपए की लूट लिए. लेकिन पुलिस ने चंद घंटे में ही नकली बंदूक से असली लूट करने वाले एक लुटेरे को धर दबोचा. जबकि दूसरा फरार है.

पूरा मामला रायगढ़ जूटमिल चौकी क्षेत्र का है. जहां सोमवार की रात करीब 8.30 बजे बाबाधाम से आइसक्रीम ठेला वाला लौट रहा था, तभी बाइक सवार दो युवकों ने नकली प्लास्टिक पिस्टल कनपटी पर लगाकर 5 हजार 500 रुपए लूट कर फरार हो गए. आइसक्रीम वाला चिल्लाता रह गया, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं कर सका. आखिर में वह पुलिस की शरण में पहुंचा.

जूटमिल चौकी में शिकायत दर्ज कराने के बाद चौकी प्रभारी गिरधारी साव मौके पर पहुंचे. उन्होंने अपने सूचना तंत्र को सक्रिय किया, फिर चंद घंटे में ही लूट कांड के आरोपी तक पहुंच गए. पुलिस ने घेराबंदी कर एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन दूसरा आरोपी फरार है. जिसकी तलाश की जा रही है. पुलिस ने लुटेरे आरोपी के पास से 5 हजार 500 रुपए में से 3 हजार रुपए और एक बाइक जब्त किया है.

वहीं जिस प्रकार से तत्परता दिखाते हुए रायगढ़ पुलिस ने कार्य किया है. निश्चित तौर पर काफी सराहनीय है. आम नागरिकों से इस प्रकार लूटपाट होना कहीं ना कहीं शहर में बढ़ते क्राइम का संकेत माना जा सकता है. जिस पर लगाम लगाना बेहत जरूरी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus