शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी रायपुर में अपराध दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला मौदहापारा थाना इलाके के शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स से सामने आया है, जहां हरिओम एजेंसी के शटर का सेंट्रल लॉक तोड़कर चोर अलमारी में रखे 67 लाख रुपए उड़ा ले गए. यह पैसा राज्य के तंबाखू गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर का था. घटना की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मौदाहपारा पुलिस के मुताबिक छत्तीसगढ़ का तंबाखू गुटखा डिस्ट्रीब्यूटर पुनीत काबरा के एजेंसी में चोरी की घटना हुई है. पिछले करीब 5 दिन का कलेक्शन इकठ्ठा कर शॉप के अलमारी में रख दिए थे. बीती रात वो 7 बजे दुकान बंदकर घर चले गए थे. आज दोपहर 12 बजे आकर देखा, तो ताला टूटा मिला. दुकान के अंदर का नजारा देखकर भी वो दंग रह गए, क्योंकि अलमारी में रखे 67 लाख गायब थे.

पुलिस की पूछताछ में पुनीत ने बताया कि 4 से 5 दिनों का कलेक्शन किए गया पैसा था. कोरोना में जरूरत पड़ जाती थी. इसीलिए इतनी रकम यहां रखा था. पुलिस की टीम जांच में जुट गई है. एसएसपी ने भी आज घटना स्थल का जायजा लिया है. कई बिंदुबो पर जांच की जा रही है. दुकान काफी अंदर थी इसीलिए सीसीटीवी फुटेज नहीं दिख रहा है.