रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक तरफ पुलिस अभियान चला कर लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस के ही विधायक प्रदेश के गृहमंत्री से मांग कर रहे हैं कि शहर के अंदर हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया जाए. अब ऐसे में हेलमेट के प्रति जनप्रतिनिधि ही सजग नहीं रहेंगे, तो जनता कैसे इसका पालन करेगी ?

दरअसल शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे और रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक विकास उपाध्याय ने बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात की. इस मुलाकात में विधायक और अध्यक्ष ने शहर के भीतर हेलमेट लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने की मांग की हैं. दोनों जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री से कहा कि हेलमेट लगाने का कोई विरोध नहीं हैं, लेकिन शहर के भीतर व्यस्ततम मार्गों में जहाँ यातायात का दबाव अधिक होता हैं, वहां हेलमेट की अनिवार्यता को खत्म की जानी चाहिए.

कुम्हारी टोल नाका को बंद करने की मांग

साथ ही दोंनो जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री से कुम्हारी स्थित टोल टैक्स नाका का मुद्दा भी उठाया. विधायक विकास उपाध्याय और शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने गृहमंत्री को बताया कि खारुन नदी में कुम्हारी स्थित टोल नाके की वसूली की अवधि समाप्त हो चुकी हैं. बावजूद इसके टोल टैक्स से गुजरने वाले सभी यात्रियों से लगातार वसूली की जा रही हैं. ऐसे में तत्काल टोल नाके में हो रही वसूली को बंद करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित करें, जिससे शहर की जनता लाभान्वित हो सके.

https://www.youtube.com/watch?v=bEfl1aen41Y