हेमंत शर्मा, रायपुर। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने एक वीडियो फेसबुक पर साझा किया है. इस वीडियो में कुछ खाकी वर्दीधारी पुलिसवाले जाम छलकाते हुए नज़र आ रहे हैं. पुलिसकर्मी किसी सुनसान जगह में खड़े हैं. डायल 112 की गाड़ी उनके बगल में खड़ी है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए मूणत ने राज्य सरकार निशाना साथा है. कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं.

इस वीडियो का साझा करते हुए राजेश मूणत कुछ लिखा भी है. जो कुछ उन्होंने लिखा उसे आप हूबहू उसी रूप में पढ़िए. वैसे आप उसे उनके फेसबुक पेज पर भी पढ़ सकते हैं.

उन्होंने लिखा है- गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ ! यह नारा देने वाली सरकार के आने के बाद से हर विभागों में सबसे लचर रही है कानून व्यवस्था जहाँ एक तरफ़ आये दिन दिन दहाड़े चाकू बाजी और नशे का कारोबार होता है वहीं छत्तीसगढ़ की चाक चौबंद व्यवस्था बनाये रखने शुरु की गई 112 कि स्थिति देखने लायक है ।
#चिराग_तले_अंधेरा **
यह घटित घटनाएं लोगों में सरकार के अलसाए रवैये का प्रतीक बन रही हैं।
#कब_होगा_न्याय ?

एसएसपी ने लिया मामले में संज्ञान

वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में एसएसपी अजय यादव ने तत्काल संज्ञान लिया है. उन्होंने मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद थाना प्रभारी तेलीबांधा को पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट बनाकर भेजने का कहा था. थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने प्रतिवेदन एसएसपी को भेज दिया है.

थाने से मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो कल की है. तेलीबांधा थाना क्षेत्र के एक निजी होटल के पीछे  झाड़ियों के पास गाड़ी खड़ी कर पुलिसकर्मी शराब पी रहे थे. इस दौरान किसी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.

देखिए वीडियो-

https://www.facebook.com/716867931662437/posts/3721672514515282/?vh=e&d=w