शरद पाठक,छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में अनुसूचित जाति समरसता मंच के तत्वाधान में संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला किया है। सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि आज हमारा प्रदेश अत्याचार और बलात्कार में नंबर वन है, बेरोजगारी में हम नंबर वन है, किसानों के हाल बेहाल है,ऐसे में यहां कौन निवेश करना चाहेगा।

कल मध्यप्रदेश दौरे पर PM मोदी: रीवा में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस समारोह में करेंगे शिरकत, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम

सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री कमलनाथ ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अपने देश का संविधान बनाते समय ऐसे व्यक्ति को यह जवाबदारी देना पसंद किया जो देश के दलित वर्ग को समझता था और और किस देश की विभिन्नताओं की जानकारी रखता था। बाबा साहब के बनाए हुए संविधान के कारण ही आज हमारा देश इतनी विभिन्नताओं के बाद भी एकजुट बना रहा है।

सागर में कल से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा: भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी, इस दिन लगेगा दिव्य दरबार

वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा कि आगामी 9 मई को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा जिले की परासिया विधानसभा से नारी सम्मान योजना की घोषणा करेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हमारी माताओं बहनों को 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा साथ पेंशन राशि 1500 प्राप्त होगी और इसके लिए किसी प्रकार की लाइन लगाने या फिर दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus