मुंगेली। एक तरफ तो मुंगेली की कई सामाजिक संस्थाएं ‘हरियर मुंगेली सुग्घर मुंगेली’ के लिए जीतोड़ कोशिश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ इसे लेकर प्रशासनिक लापरवाही उजागर हुई है. यहां कलेक्ट्रेट में लगे सारे पौधे सूख चुके हैं. यहां केवल एक बोर्ड नजर आता है, जबकि 14 दिसंबर 2016 को जब मुख्यमंत्री रमन सिंह मुंगेली कलेक्ट्रेट का उद्घाटन करने आए थे, तब ऐसी स्थिति नहीं थी.

गौरतलब है कि सीएम रमन सिंह ने 14 दिसंबर 2016 को जिले में करोड़ों रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया था, जिसमें कलेक्ट्रेट का कंपोजिट बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सिटी कोतवाली और अधिकारियों के लिए तैयार किए गए भवन शामिल थे.

इस दौरान मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत  सभी अतिथियों ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में पौधरोपण भी किया था. इस कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री अजय चंद्राकर, खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले, सांसद लखनलाल साहू, संसदीय सचिव तोखन साहू, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल, एसपी नीतू कमल और भाजपा के कार्यकर्ता और कई अधिकारी मौजूद थे. लेकिन उस वक्त रोपे गए पौधों की हालत खराब है. सभी पौधे सूख चुके हैं.

बता दें कि वर्तमान में मुंगेली कलेक्टर के रूप में नीलम नामदेव एक्का पदस्थ हैं. कलेक्टर नीलम नामदेव एक्का ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि उन्हेंं मामले की जानकारी नहीं है क्योंकि जिस समय सीएम ने यहां पर वृक्षारोपण किया था उस समय वे यहां पर पदस्थ नहीं थे. उन्होंने कहा कि इस बात की जानकारी लल्लूराम डॉट कॉम के जरिए ही मिली है औऱ वे जल्द कलेक्ट्रेट गार्डन की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराएंगे.