भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दिनों में बैतूल, खण्डवा और शहडोल जिले के ब्यौहारी में होने वाले मुख्यमंत्री लाड़ली बहना और लाभार्थी सम्मेलनों को संबोधित करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 अप्रैल को बैतूल, 4 अप्रैल को खण्डवा और 5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी में यह सम्मेलन हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जिलों में हो रहे ये सम्मेलन, जन-जागरूकता के कार्यक्रम भी हैं. एक अप्रैल से प्रदेश में मदिरा के अहातों को बंद किए जाने के साथ नशामुक्ति की दिशा में एक ठोस पहल हुई है. अन्य तरह के नशों से लोगों को बचाने के लिए सभी जिलों में नशामुक्ति के संदेश देना आवश्यक है.

शहडोल NEWS: SUV कार पलटने से गांजा तस्कर की मौत, 3 घायल, इधर साइन बोर्ड से टकराई तेज रफ्तार बाइक, 5 साल के मासूम की मौत

इस सप्ताह इन तीन जिलों में जहाँ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्र बहनों से संवाद होगा. वहीं मुख्यमंत्री जन-सेवा मित्र, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ता, पेसा एक्ट का लाभ लेने वाले जनजातीय वर्ग के बंधु और अन्य जन-प्रतिनिधि सम्मेलनों में शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री चौहान 3 अप्रैल को बैतूल जिले में भू-आवासीय अधिकार योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर विकास कार्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. लगभग एक लाख नागरिक सम्मेलन में शामिल होंगे.

इंदौर हादसे के बाद एक्शन: सीएम शिवराज ने बावड़ी कुएं और खुले बोर चिन्हित करने के दिए निर्देश, कहा- सबकी सूची बनाएं, बोर खुले दिखे तो तत्काल FIR दर्ज करें

मुख्यमंत्री 4 अप्रैल को खण्डवा जिले में लाड़ली बहना योजना की चर्चा करते हुए बहनों को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन भी लगभग एक लाख लोगों की भागीदारी वाला रहेगा. मख्यमंत्री जन-सेवा मित्रों को संबोधित भी करेंगे और विभिन्न प्रतिनिधि-मंडल से भेंट करेंगे.

सरकारी नौकरीः MPPSC ने प्रिंसिपल समेत 181 पदों पर निकाली वैकेंसी, जानें आवेदन की अंतिम तिथि और बाकी पूरी डिटेल

5 अप्रैल को शहडोल जिले के ब्यौहारी में तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस राशि प्रदान की जाएगी. लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के साथ तेंदूपत्ता संग्राहक और मेधावी विद्यार्थी शामिल होंगे. पेसा एक्ट से जुड़ी ग्राम सभाओं के 15 हजार से अधिक प्रतिनिधि भी सम्मेलन में भागीदारी करेंगे. मुख्यमंत्री ने तीनों जिलों के सम्मेलनों की तैयारियों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus