कांकेर। आदिवासी बहुल कांकेर जिले में चिटफंड कंपनियों का काला कारोबार जनता की कमाई लूट रहा है। कम समय में अमीर बनने की चाहत के चलते ग्रामीण अपनी गाढ़ी कमाई चिटफंड कंपनी में निवेश कर रहें है. पैसा दोगुना होना तो दूर चिटफंड कंपनियां अंडरग्राउड होती जा रही हैं।

ताजा मामला छोटेबेठिया थाना इलाके का है जहाँ दर्जनभर से अधिक गांववालों को पल्स इंडिया नाम की चिटफंड कंपनी ने लाखों रूपए निवेश कराया और अब कंपनी गायब हो गई है। गांववालों के मुताबिक कंपनी ने 6 साल में पैसा दोगुना करने का लालच देकर निवेश कराया था।

ठगी के शिकार ग्रामीणों ने एजेंट के खिलाफ थाने में शिकात दर्ज कराई है। पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इधर पुलिस का कहना है कि जल्द ही जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।