रायपुर। छत्तीसगढ़ में तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक और एनआईटी रायपुर के संस्थापक निदेशक रह चुके डॉ. डी.एस बल ने शनिवार को लाइव इंटेरेक्टिव सेशन के दौरान प्रदेश के छात्रों का मार्गदर्शन किया. तकनीकी शिक्षा के लिए पाठ्यक्रम और संस्थान कैसे चुनें. इस विषय पर यूट्यूब, फेसबुक और जूम एप पर एक साथ लाइव सेशन के जरिए डॉ. बल ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया और कई महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए.

उन्होंने कहा कि स्वयं की रुचि के हिसाब से तकनीकी ब्रांच का चुनाव करना चाहिए. क्योंकि जरूरी नहीं कि आज जिस ब्रांच के स्टूडेंट्स को ज्यादा अच्छा प्लेसमेंट मिल रहा है उस ब्रांच को आगे भी ऐसा ही मौका मिले, बल्कि समय के साथ सभी ब्रांच के स्टूडेंट्स के लिए अवसर खुलते हैं. ऐसे में आप जिस एस्ट्रीम में खुद को सबसे बेहतर पाते हैं वही ब्रांच का चुनाव करें.

डॉ बल ने कहा कि एक आदर्श तकनीकी कॉलेज में क्या खूबियां होनी चाहिए ये भी बताया जिससे एडमिशन के समय निश्चित तौर पर छात्रों को काफी फायदा होगा. डॉ. बल वर्तमान में रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के मुख्य सलाहकार भी हैं. इस लाइव सेशन में उनके साथ सैंकड़ों छात्रों और कई कॉलेज के फैकल्टी ने भी चर्चा की.