रायपुर। नगर निगम रायपुर के जोन अध्यक्षों के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद की पहचान हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के जयचंद गुरू गोविंद सिंह वार्ड के पार्षद पुरूषोत्तम बेहरा है. बेहरा ने चार सदस्यीय टीम के सामने क्रास वोटिंग की बात कबूल कर ली है.

क्रॉस वोटिंग के कारण जोन क्रमांक 3 में कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बन पाया. 10 में से 8 जोन में ही काबिज हो पाई. वहीं भाजपा दो जोन में अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब हो गई. अब भीतरघात करने वाले पुरूषोत्तम बेहरा बर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इसके साथ मदद करने वाले अन्य लोगों पर कार्रवाई होगी. महापौर एजाज ढेबर ने खुद इसकी मांग की है. फिलहाल जयचंदों पर फैसला पार्टी आलाकमान करेगी.

बता दें कि जोन- 3 में अमितेष भारद्वाज और कमरान अंसारी दावेदार थे, जिसमें से अमितेष को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन एक सदस्य के क्रास वोटिंग की वजह से भाजपा के प्रमोद साहू 4 वोट हासिल कर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. जोन – 1 से भाजपा के विनोद अग्रवाल निर्विरोध जीते.

इसे भी पढ़े-क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस पार्षद की हुई पहचान, अब क्या कार्रवाई करना है ये हाईकमान तय करेगा : महापौर ढेबर

विजयी जोन अध्यक्ष 

जोन- 1: विनोद अग्रवाल- निर्विरोध भाजपा

जोन- 2: बंटी होरा- कांग्रेस

जोन- 3: प्रमोद साहू- भाजपा

जोन- 4: प्रमोद दुबे – निर्विरोध – कांग्रेस

जोन- 5: मन्नू विजेता यादव- कांग्रेस

जोन- 6: निशा देवेंद्र यादव- कांग्रेस

जोन- 7: मनीराम साहू- कांग्रेस

जोन- 8: घनश्याम छत्रिय- कांग्रेस

जोन- 9: प्रमोद मिश्रा- कांग्रेस

जोन- 10: आकाशदीप शर्मा- कांग्रेस